गैंगस्टर गोल्डी बराड़ कैलिफोर्निया से पकड़ा गया
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को अमरीका के कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है। गोल्डी बराड़ को जल्द भारत लाया जाएगा, उक्त जानकारी पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दी। गुजरात चुनाव के दौरान प्रैस कांफ्रैंस में मुख्यमंत्री मान ने कहा कि गोल्डी बराड़ को कानून के मुताबिक उसे सजा मिलेगी और सिद्धू मूसेवाला के परिवार को जल्द ही इंसाफ मिलेगा।
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के नाम से लोकप्रिय गायक शुभदीप सिंह सिद्धू की पंजाब के मानसा जिले में 29 मई 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य गोल्डी बराड़ ने पंजाबी सिंगर की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इस मामले में जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से भी कई बार पुलिस पूछताछ कर चुकी है। गैंगस्टर बिश्नोई के इशारों पर ही सिद्धू मूसेवाला को गोलियां मारी गई थीं। इस मामले में कनाड़ा में बैठे गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। गौरतलब हैं कि पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला गैंगस्टर गोल्डी बराड़ साल 2017 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गया था। वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सक्रिय सदस्य है। गोल्डी बराड़ हाल ही में डेरा सच्चा सौदा के एक अनुयायी की हत्या में भी एक प्रमुख साजिशकर्ता था। भारतीय एजेंसिया गैंगस्टर गोल्डी बराड़ व उसके साथियों की तलाश में पिछले कई सालों से छापेमारी कर रही हैं। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को कैलिफोर्निया में डिनेट किये जाने के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी भारत सरकार को नहीं मिली है।
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता है। सोशल मीडिया पर गोल्डी बराड़ ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कनाडा में बैठकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी। इस मामले में भारतीय एजेंसिया व पुलिस टीम दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से भी पूछताछ करती रही है। पता चला हैं की गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई कॉलेज के समय से ही साथ में हैं। सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ पर हत्या, आपराधिक साजिश रचने और हथियारों की तस्करी करने का आरोप है। पिछले साल, पंजाब के फरीदकोट जिले की एक अदालत ने युवा कांग्रेस नेता गुरलाल सिंह पहलवान की हत्या के मामले में गोल्डी बराड़ के खिलाफ एक गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। पुलिस करीब 16 आपराधिक मामलों में गोल्डी बराड़ की तलाश है।
इंटरपोल ने जब गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया, तो वह इससे पहले भारत से कनाडा भाग गया था। उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने से गोल्डी बराड़ को कनाडा में खतरा महसूस हो रहा था। मीडिया से यह पता चला हैं कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को जानकारी थी कि कनाडा में मूसेवाला के फैन बड़ी संख्या में मौजूद हैं। उसको कनाडा में एक तरफ मूसेवाला के फैन और कई अन्य दुश्मन गैंग भी एक्टिव होने के कारण पकड़े जाने का डर महसूस होने लगा था। इस सब के चलते गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कैलिफोर्निया के FRESNO सिटी को अपना सेफ हाउस बनाया था। दूसरी तरफ भारतीय जांच एजेसियों ने भी उसे भारत लाने की कोशिश तेज की थी। मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म से यह भी पता चला हैं कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को 20 नवंबर को हिरासत में लिया गया था। लेकिन अभी तक इस बारे में कैलिफॉर्निया की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी भारत सरकार को नहीं दी गई। लेकिन भारत की एजंसियों और दिल्ली – पंजाब पुलिस को इस तरह के इनपुट्स मिले हैं कि गोल्डी बराड़ की लोकेशन मिलने के बाद उसे कैलिफॉर्निया के Sacramento से हिरासत में लिया गया। बताया गया कि गोल्डी ने कैलिफोर्निया में कानूनी मदद के जरिये राजनीतिक शरण की अपील की कोशिश की थी। उसका मकसद था कि उसे पकड़कर भारत न लाया जाए। इसके लिए उसने कानूनी जानकारों से मदद भी लेनी चाही थी। लेकिन एक वकील ने गोल्डी का आपराधिक बैकग्राउंड देखकर केस लड़ने से मना कर दिया। इसके बाद उसने दूसरे वकील से मदद ली। राजनीतिक शरण तब लगाई जाती है जब कोई यह दिखाने की कोशिश करे की उसे अपने देश में न्याय नहीं मिल रहा और वहां उसपर जुल्म हुआ हैं।
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के बारे में विशेष :
पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाले सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ का जन्म 1994 में हुआ था। गोल्डी बराड़ BA की डिग्री हासिल कर चुका है। वह साल 2017 में छात्र वीजा पर कनाडा गया था। गोल्डी बराड़ की 5 अलग-अलग तस्वीरें पंजाब पुलिस के डोजियर में हैं। इन तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि गोल्डी बराड़ मौजूदा हालात को देखते हुये अपना हुलिया बदलता रहा है। गोल्डी A+ कैटगरी का गैंगस्टर है और कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित किया हुआ है। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पर हत्या, हत्या की कोशिश, रंगदारी जैसे संगीन मामले अलग अलग पुलिस थानों में दर्ज हैं । जानकारी के मुताबिक गोल्डी बराड़ पर पंजाब में कुल 16 मामले दर्ज हैं। इनमे से करीब 4 मामलों में वो बरी हो चुका है। कनाडा भागने से पहले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पंजाब के फिरोजपुर और श्री मुक्तसर साहिब के इलाकों में आपराधिक गतिविधियां चरम पर थी। गोल्डी बराड़ लॉरेंस बिश्नोई के उन करीबियों में से है, जो कॉलेज के समय से ही साथ में हैं। गोल्डी बराड़ पर हत्या, हत्या की कोशिश, आपराधिक साजिश रचने और हथियारों की तस्करी करने का आरोप है।