ट्रैवल एजेंटों ने विदेश भेजने के नाम पर अपहरण करना शुरू किया
पुलिस ने अपहरण किये 20 युवकों को बरामद किया
पैसों की बसूली के यातना दे रहा हैं माफिया
भारत देश के लोगों में विदेश जाने का क्रेज हद से ज्यादा बढ़ रहा हैं। विदेश में जा कर बसने का सपना हर वर्ग का व्यक्ति देख रहा हैं। लोगों के इसी सपने का ट्रैवल एजेंटों का माफिया पूरा फायदा उठा रहा हैं। देश के कुछ एजेंट विदेश भेजने का झांसा दे कर आम लोगों से मोटी रकम ले कर ठगी कर रहे हैं। जैसे जैसे टैक्नोलॉजी का विस्तार हो रहा हैं, उसी तरह लोगों का पैसा लुटाने वालों ने भी अपने आपको हाई टैक कर लिया हैं। ट्रैवल एंजेट पहले प्रिंट मिडिया में विदेश भेजने के झूठे वायदों के साथ विजापन देते थे। आज का दौर सोशल मिडिया का हैं। अब ट्रैवल एंजेट सोशल मिडिया पर लोगों को जल्दी विदेश भेजने का वायदा करते हुये जाल फैंकते हैं। लोग जल्दी विदेश जाने और अच्छी सैलरी के लालच में आ कर ट्रैवल एंजेट के जाल में फस जाते हैं। इसे मामलों में विदेश जाने वाले लोगों को पैसे का ही नुकसान उठाना पड़ता था। कुछ मामलों में यह भी देखा गया कि पैसे वापिस मांगने वाले लोगों को ट्रैवल एंजेट व कर्मचारी मारपीट कर भगा देते थे।
लेकिन अब तो कुछ ट्रैवल एजेंटों ने खतरनाक माफिया का रूप धारण कर लिया हैं। आज सोशल मिडिया विदेश भेजने के लालच वाले विज्ञापनों से भरा हुआ हैं। लोगों को तरह तरह के लालच दिए जा रहे हैं। जो पढ़ा लिखा उसे भी विदेश भेजने का लालच दिया जा रहा हैं। जो अनपढ़ हैं, उसे भी विदेश में काम और अच्छी सैलरी दिलवाने का झांसा दिया जा रहा हैं। देश में फर्जी ट्रैवल एजेंटों और माफिया विदेश भेजने के विज्ञापन लंबी दूरी वाले राज्यों में देते हैं। लोगों से विदेश के नाम पर मोटी रकम ली जा रही हैं।
कोलकाता में कुछ ट्रैवल एजेंटों ने पैसों की अवैध बसूली के कुछ लोगों के अपहरण किये जाने का मामला सामने आया हैं। ट्रैवल एंजेट अपहरण किये लोगों के परिवार वालों से फिरौती की मांग कर रहे थे। कोलकाता पुलिस ने ट्रैवल एजेंटों से अपहरण किये करीब 20 युवकों को बरामद कर लिया हैं। इस मामले में पुलिस ने दो ट्रैवल एजेंटों सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। ट्रैवल एजेंटों ने कोलकाता के न्यू टाउन इलाके किसी इमारत में 20 युवकों को कैद कर रखा था।
पुलिस ने जिन युवकों को ट्रैवल एजेंटों के चंगुल से मुक्त करवाया, उसमें ज्यादा युवक पंजाब के रहने वाले हैं पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि ट्रैवल एजेंट, ब्रोकर और मकान मालिक उन लोगों को जबरदस्ती कमरे में बंद करके रखते थे। फिर वह उनके परिवार से लाखों रूपये की मांग करते रहते थे। पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि ट्रैवल एजेंट, ब्रोकर और मकान मालिक उन लोगों को जबरदस्ती कमरे में बंद करके रखते थे। फिर वह उनके परिवार से लाखों रूपये की मांग करते रहते थे। मकान में कैद युवकों से मारपीट भी की जाती थी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सभी युवकों का बयान दर्ज कर लिया गया और युवकों के परिवार से भी संपर्क किया जा रहा हैं। पुलिस का यह भी कहना हैं कि अपहरण और फिरौती मांगने के मामले में पकड़े गये लोगों के कई साथी कोलकाता, पंजाब, हरियाणा और बिहार में भी मौजूद हैं। यह गंभीर मामला हैं, इस लिये पुलिस अधिकारी गिरोह के बाकि लोगों को गिरफ्तार करने के लिए बिशेष एसआईटी टीम का गठन करने का विचार कर रही हैं।