IELTS में माफिया की ऑनलाइन धोखाधड़ी
प्रमाण पत्र बेचने, आवश्यक उच्च बैंड स्कोर का दावा
पैसा व समय दोनों खराब कर रहे है उम्मीदवार
IELTS प्रमाण पत्र बेचने और उच्च बैंड स्कोर दिलाने का दावा करने वाला माफिया ऑनलाइन सिस्टम में भी पूरी तरह से एक्टिव है। कई स्टूडेंट जो कमजोर होते है या परीक्षा से डरते है। वह ऐसे फर्जी एजेंटों के दावे पर विश्बाश कर अपना पैसा व समय बर्बाद कर लेते है। ऑनलाइन ऐसे दावा करने वाली बड़ी सख्या में वेबसाइटें सर्च करने पर सामने आ जाती है। ऐसी वेबसाइटें बिना किसी डर के IELTS प्रमाण पत्र बेचने और IELTS में उच्च बैंड स्कोर दिलाने का विज्ञापन देती रहती है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह फर्जी वेबसाइटें उनके द्वारा बेचे जाने वाले प्रमाण पत्र को IELTS के आयोजकों से आधिकारिक रूप से चैकिंग के दौरान सत्य साबित होने के बड़े – बड़े दावे भी करती है। हलांकि IELTS के आयोजकों द्वारा धोखाधड़ी से बचने हेतु कदम उठाये जाते रहते है। लेकिन इसके बावजूद बिना मेहनत से IELTS की परीक्षा पास करने के इच्छुक युवा इस माफिया के फैलाये जाल में आसानी से फंस जाते है। ऑनलाइन छानबीन करने पर आपको ऐसी भी कई वेबसाइटें दिखाई देगी जो IELTS का प्रमाण पत्र खरीदने के लिए ऑफर भी देती रहती है। जिसमें IELTS का प्रमाण पत्र खरीदने व आवश्यक उच्च बैंड स्कोर लेने वालों को तय हुई राशि को दो किश्तों में स्वीकार किये जाने का वादा किया जाता है। इसमें पहली किश्त इस प्रक्रिया के शुरुआत के समय तुरंत भुगतान करना होगा और दूसरी किश्त IELTS का प्रमाण पत्र हासिल करने के समय उम्मीदवार को देनी होगी। माफिया इस ऑफर के चलते IELTS परीक्षा के उम्मीदवारो को बड़ी आसानी से फंसा लेता है।
अब जब माफिया का फैला रैकेट अपनी इस जालसाजी में कामयाब हो जाता है और IELTS परीक्षा के उम्मीदवार को जब पता चलता है कि वह एक धोखाधड़ी का शिकार हो चूका है। इस धोखाधड़ी के बाद उसके पास सिर्फ निंदा करने के आलावा कोई रास्ता नहीं होता।धोखाधड़ी के खिलाफ क़ानूनी कारवाई की शिकायत करने की हिम्मत नहीं होती। वह स्वंय अवैध परिक्रिया का हिस्सा होने के चलते वह उस दौरान हुई धोखाधड़ी की शिकायत नहीं करना चाहता। अगर कोई उम्मीदवार कुछ कारवाई करने लिए कदम उठाने की तरफ बढ़ता भी है तो उससे धोखाधड़ी करने वाले माफिया के लोग धमकी देने लगते है। शिकार हो चुके उम्मीदवार को जब तक पता चलता है तब तक धोखाधड़ी करने वाले आधी रकम यूरो या डॉलर में ले चुके होते है। आधी रकम मिलने के बाद धोखाधड़ी करने वाले माफिया को भी बकाया रकम की कोई उम्मीद नहीं होती। वह फिर नए शिकार को फंसा कर ठगी करने में लग जाते है। IELTS प्रमाण पत्र बेचने और IELTS में उच्च बैंड स्कोर दिलाने का दावा करने वाली यह फर्जी वेबसाइटें उम्मीदवारो को क्रेडिट कार्ड या बैंक अकॉउंट में रकम जमा करने को कहती है ताकि उस उम्मीदवार को लगें कि यह सब कुछ वैध है। धोखाधड़ी करने वाले आसानी से बैंक अकॉउंट का विवरण दे देते है। इसका मुख्य कारण यह होता है की ऐसे बैंक अकॉउंट के मालिक के बारे में ढूढंने पर भी पता नहीं चलता। IELTS परीक्षा के उम्मीदवार को धोखाधड़ी करने वाले यहां तक दावा कर देते है कि उनके द्वारा खरीदे गये IELTS प्रमाण पत्र की प्रमाणिकता को लेकर IELTS की आधिकारिक वेबसाइट से पूछताछ कर सकते है। उम्मीदवार वेबसाइट से अपनी तसल्ली कर सकता है। बस यही दावा उम्मीदवार से धोखाधड़ी का कारण बनता है। धोखाधड़ी करने वालों ने ऐसी फर्जी वेबसाइटें बनाई होती है। जो उम्मीदवार के प्रशनों का सवाल दें कर पुष्टि करके IELTS प्रमाण पत्र की प्रमाणिकता के असली होने का बिश्वास दिला देते है। दूसरी तरफ दुनिया भर में IELTS की परीक्षा को भरोसेमंद बनाने के लिए idp and british council ielts द्वारा कई ठोस कदम उठाये जाते रहते है। अंतर्राष्ट्रीय भाषा इंग्लिश के इस परिक्षण की बिश्वासनिकता व सुरक्षा बनाये रखने के लिए idp and british council द्वारा किये गए प्रयासों को डेक्सट हुए निशियत रूप से यही कहा जा सकता है कि IELTS की परीक्षा का प्रमाण पत्र व आवश्यक उच्च बैंड स्कोर खरीदना असंभव है।
धोखाधड़ी करने में लगे जो लोग IELTS प्रमाण पत्र बेचने का दावा करते है, वह सिर्फ उम्मीदवारो को लालच दे कर ठगी करते है। उम्मीदवारो की अधूरी जानकारी व उनके भोलेपन का फायदा उठाते हुए ठगी का स्कीकार बनाते है। उम्मीदवारो को इन धोखाधड़ी करने वालों से बचते हुए और अपनी मेहनत से IELTS की परीक्षा को उच्च बैंड स्कोर लेते हुए पास करना चाहिए। अगर किसी कारण IELTS की परीक्षा में पास नहीं होते तो दोवारा से मेहनत करने की तरफ ध्यान देना ही IELTS के उम्मीदवारो के लिए सुरक्षित होगा।