देश में फर्जी पुलिस अधिकारियों के मामले बेहद चिंताजनक
कई फर्जी आईपीएस ऑफिसर को गिरफ्तार किया जा चुका हैं
पिछले काफी समय से भारत देश के राज्यों में फर्जी पुलिस उच्चाधिकारियों के पकड़े जाने के मामले सामने आ रहे हैं। ज्यादातर मामलों देखा गया हैं कि पकड़े गए आरोपी अपने आपको आईपीएस अधिकारी बता रहे थे। इनसे आईपीएस अधिकारी की वर्दी और फर्जी आई डी कार्ड तक बरामद किये गये। देश व राज्यों की सरकारी एंजेसियों को चनौती देते हुये ऐसे आरोपी शहरों में सरेआम घूमते रहते हैं। इसी फर्जी अधिकारी के भेष में लोगों से मिलते हैं और सरकारी विभागों में अपना रौब जमाते हुये काम करवाते रहते हैं। कई फर्जी आईपीएस अधिकारी बन कर आम युवाओं को पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करते रहे हैं। कितनी हैरानीजनक बात हैं कि एक फर्जी आईपीएस अधिकारी विभाग में नौकरी दिलवाने की गारंटी देता हैं। ऐसे फर्जी अधिकारी अपनी प्रभावशाली दिखावट और बात करने के तरीके से आम लोगों को अपने जाल में फसा लेते हैं। पुलिस या अन्य सरकारी विभाग में नौकरी दिलवाने का दावा कर मोटी रकम ठग ली जाती हैं। देश के यूपी, पंजाब, दिल्ली, विहार, महाराष्ट्र, चंडीगढ़ जैसे कई इलाकों से फर्जी आईपीएस अधिकारी पकड़े जाने के समाचार मिडिया में आती रही हैं। पिछले वर्षों में यूपी राज्य के हरिद्वार, कानपुर, इटावा, आगरा, रायबरेली, लखनऊ जैसे शहरों से कई फर्जी आईपीएस अधिकारी पकड़े गये। इस तरह के फर्जी आईपीएस अधिकारी हमारे देश की सुरक्षा के लिये कभी भी खतरा बन सकते हैं। देश की केंद्रीय व राज्यों की ख़ुफ़िया एजेंसियों और प्रशासन को ऐसे मामलों में गंभीरता से लेना चाहिये। आज के आधुनिक सिस्टम के बावजूद फर्जी अधिकारियों का होना कई तरह के सवाल खड़े करता हैं।
अप्रैल 2022 में यूपी राज्य की एसटीएफ टीम ने फर्जी आईपीएस, आईएएस व आई बी अधिकारी बनकर युवाओं को नौकरी दिलवाने का झांसा देकर करोड़ो की ठगी करने वाले प्रतीक मिश्र नामक व्यक्ति को पकड़ा। यह फर्जी अधिकारी करीब 250 लोगों से करोड़ो की ठगी कर चुका है। एसटीएफ टीम ने आरोपी से आईपीएस का फर्जी आईडी कार्ड, यूपी पुलिस का नियुक्ति पत्र, एटीएस का नियुक्ति पत्र और कई सरकारी विभागों के ट्रांसफर लेटर भी बरामद किये गये है। गौरतलब बात यह हैं कि यह फर्जी अधिकारी पिछले 3 वर्षो से लखनऊ में रहकर युवाओं को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी कर रहा था। इसी तरह अप्रैल महीने में ही रायबरेली यूपी पुलिस ने पुलिस पर धौंस जमाने वाले फर्जी आईपीएस अफसर को गिरफ्तार किया। इस फर्जी आईपीएस अधिकारी की धाक इतनी थी कि असली पुलिस वाले भी समझ नहीं पाये। वह खुद को अंडर ट्रेनी आईपीएस अफसर बताकर अलग-अलग थानों के थानेदारों को ये पहले काम बताता था। फिर जिन लोगों का काम होता था, उनसे काम के बाद मनचाही रकम की उगाही करता था। रायबरेली पुलिस की पूछताछ में यह बात भी सामने आई कि पिछले कई दिनों से आरोपी कई लोगों और थानेदारों से उगाही का काम किया करता था। पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्टल समेत कई सिम कार्ड और पुलिस की वर्दी पर लगाये जाने वाले बैज भी बरामद भी किए। जुलाई 2022 में उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति इंडियन पुलिस सर्विस की वर्दी पहनी फोटो सोशल मीडिया पर लगाकर लोगों पर रौब झाड़ता रहता था। इस बारे में जानकारी मिलने पर लखनऊ में पुलिस ने जाँच में पाया की उक्त फर्जी आईपीएस अधिकारी एक नामचीन कंपनी में दूध सप्लायर का काम करता है। वह आम लोगों को रौब दिखाने के लिए आईपीएस अफसर की वर्दी पहना करता था। इसने अपने वॉट्सऐप, ट्विटर, फेसबुकऔर इंस्टाग्राम जैसी सोशल साइट्स पर पुलिस की वर्दी में डीपी भी लगा रखी थी। पुलिस दुवारा पकड़े गये फर्जी आईपीएस अधिकारी का नाम राकेश त्रिपाठी है। हैरानी वाली बात यह हैं कि आरोपी काफी पढ़ा-लिखा है और फर्राटेदार अंग्रेजी में बातचीत करता था।
नई दिल्ली के इलाकों में अलग अलग समय में भी फर्जी आईपीएस अधिकारी पकड़े जा चुके हैं। नवंबर 2021 में मानसिंह रोड के एक संवेदनशील सरकारी कार्यालय में फर्जी आईपीएस अधिकारी के पहुंचने का मामला सामने आया था। नई दिल्ली जिला डीसीपी ने मिडिया में फर्जी आईपीएस अधिकारी के गिरफ्तार होने की पुष्टि की थी। नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फर्जी आईपीएस अधिकारी के आरोपी की पहचान प्रदीप शर्मा के रूप में हुई। आरोपी बुलंदशहर के सलेमपुर का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार, प्रदीप शर्मा ने मानसिंह रोड स्थित एक संवेदनशील सरकारी कार्यालय में पहुंच कर तैनात अधिकारियों को हड़काना शुरू कर दिया था। जब मोके पर उपस्थित अधिकारियों को संदेह हुआ तो उसने अपना परिचय पत्र दिखाया। परिचय पत्र को देख अधिकारियों को ज्यादा संदेह हुआ, उसके बाद तुगलक रोड थाना पुलिस को सूचना दी गई। जब पुलिस पूछताछ में संदेह हुआ तो उसे हिरासत में ले लिया गया। खुफिया विभाग व दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल समेत अन्य एजेंसियां ने भी फर्जी आईपीएस अधिकारी से पूछताछ की थी। पिछले महीनों पहले बेगूसराय में भी एक फर्जी आईपीएस अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। यह फर्जी अधिकारी खुद को आईबी का आईपीएस अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करता था। इसी के साथ ही अंचलाधिकारी और थाना अध्यक्ष को कॉल करके पैरवी भी करता रहता था। आरोपी फर्जी आईपीएस अधिकारी का नाम आलोक राणावत था, पुलिस को काफी समय से इस की शिकायत लगातार मिल रही थी। मामले की जाँच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से दो नकली आईडी कार्ड भी बरामद किये थे। आरोपी आलोक रानावत खगड़िया जिले के महेशखूंट का रहने वाला है। सिंघौल थाना अध्यक्ष ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई। वहीं, सिंघौल थाना प्रभारी के मुताबिक कि आरोपी खुद को आईबी का एसपी भी बताया करता था। इलाके में एक इंजीनियर के मकान पर भी आईबी का एसपी बन कर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था।
पंजाब के लुधियाना में फरवरी 2018 में फर्जी आईपीएस अधिकारी का एक दिलचस्प वाला मामला सामने आया था। इसमें फर्जी आईपीएस अधिकारी बनने वाला आरोपी बहुत ज्यादा शातिर था। वह पुलिस की विशेष सुरक्षा लेने और अपने जानने वालों के लिए असलहों के लाइसेंस बनवाने में सफल रहा। इस मामले को अगर गंभीरता से लिया जाये तो पता चलता हैं कि अगर यह फर्जी आईपीएस अधिकारी ना पकड़ा जाता तो भविष्य में यह कितना बड़ा खतरा बन सकता था। आरोपी शहर के पुलिस अधिकारियों के पास जाता था, पुलिस थानों में इसका आना जाना आम बात थी। वह अपने आपको आईपीएस अधिकारी बता कर लोगों के पारिवारिक मसलों का भी निपटारा करवाता था। वह पुलिसवालों पर अपने आदेश का पालन करने का दवाब डालता था। आरोपी काफी समय से यह सब करता रहा, लेकिन एक दिन पुलिस अधिकारी को कुछ शक हुआ। इस सब के चलते जब जाँच पड़ताल की गई तो फर्जी आईपीएस अधिकारी बने रुपिंदर सिंह को सलेम टाबरी इलाके की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से अधिकारी की एक वर्दी, मेटल स्टार्स, आईपीएस बैज, नेम प्लेट, 32 बोर की रिवॉल्वर, दो लाठियां और एक बीकन बरामद किया गया। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि साउथ इंडियन फिल्में देखकर उसने एक फर्जी वर्दी और बाकी की चीजें खरीदी थीं। जुलाई 2019 में पटियाला पुलिस ने अमनदीप नाम के एक नकली पुलिस अफसर को गिरफ्तार किया था। वह आम मिलने वाले लोगों को पुलिस अफसर बताता था। परन्तु इसकी पोल उस समय खुल गई, जब यह एक निजी जिम में गया। जिम मालिक को उसपर शक हुआ तो उसने इसकी सूचना नजदीक पुलिस थाने को दी।
अभी हाल ही में अक्तूबर 2022 में पंजाब में लुधियाना के कस्बा खन्ना में पुलिस ने एक फर्जी डीएसपी पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। दीपप्रीत नामक आरोपी खुद को पंजाब पुलिस का डीएसपी अधिकारी बता लोगों से ठगी करता था। आरोपी लोगों से उनके बच्चों को पंजाब पुलिस में भर्ती करवाने के नाम पर लाखों रुपए ठग चुका है। पंजाब पुलिस की एसपी अधिकारी ने मिडिया को बताया कि फर्जी डीएसपी पुलिस अधिकारी बने आरोपी को खन्ना पुलिस ने विशेष ट्रेप लगाकर पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ पुलिस को कई शिकायतें मिल चुकी थी। आरोपी दीपप्रीत ने कुछ लोगों को कहा था कि वह पंजाब पुलिस में कांस्टेबल पद पर भर्ती करवा देगा। इसके लिये वह 3-3 लाख रुपए प्रति व्यक्ति लेगा। फर्जी डीएसपी पुलिस अधिकारी के झांसे में आकर कुछ युवा लोगों ने उसे रुपये भी दे दिये। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी दीपप्रीत से पुलिस की वर्दी, आई.डी कार्ड व कई अन्य सामग्री बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं पर मामला दर्ज कर लिया है। मामला सामने आने के बाद अब पंजाब पुलिस राज्य में पुलिस के विभिन्न पदों की भर्ती का नाम पर चल रहे बड़े नेक्सस का पता करने में जुट गई है।
3suckling
degree coursework https://brainycoursework.com/
coursework writing uk https://courseworkninja.com/
coursework master https://writingacoursework.com/
do my coursework online https://mycourseworkhelp.net/
coursework writing services https://courseworkdownloads.com/
coursework science https://courseworkinfotest.com/
buy coursework online https://coursework-expert.com/
buy coursework https://teachingcoursework.com/
custom coursework https://buycoursework.org/
coursework papers https://courseworkdomau.com/
aduilt dating https://freewebdating.net/
online dating sites best https://jewish-dating-online.net/
single seniors dating site https://jewish-dating-online.net/
japanese dating sites https://free-dating-sites-free-personals.com/
personal ads dating https://sexanddatingonline.com/
totally free chat dating site https://onlinedatingsurvey.com/
free dating online chat https://onlinedatingsuccessguide.com/
free se4x https://onlinedatinghunks.com/
single women dating https://datingwebsiteshopper.com/
date women free https://allaboutdatingsites.com/
meet= dating dating https://freedatinglive.com/
free dating sites for men https://freewebdating.net/